Chhattisgarh Forest Department Durg Circle(छत्तीसगढ़ वन विभाग ) में जारी हुई भर्ती नोटिफिकेशन
Cg Forest Department Durg (C.G.)
कार्यालय मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय), दुर्ग वृत्त, दुर्ग (छ.ग.)
Chhattisgarh Forest Department Durg Circle ने कार्यालय मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय) दुर्ग वृत्त छत्तीसगढ़ भर्ती से संबंधित निम्नलिखित रिक्तियों हेतु एक Employment Notification प्रकाशित किया है
Total Post : 4
Walk in interview (चल साक्षात्कार)
छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन वनमंडलों में कराये जा रहे क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण, वन्यप्राणी प्रबंधन योजना एवं एन.पी.व्ही. के कार्यों को सुचारू रूप से सम्पादित कराने, कार्यों के परियोजना निर्माण, मृदा परिक्षण, मॉनिटरिंग एवं अभिलेख तैयार करने तथा ई-ग्रीन वॉच पोर्टल के लिए डाटा कलेक्शन कार्य हेतु यानिकी / कृषि वानिकी/वन्यजीव विज्ञान में बी.एस.सी./एम.एस.सी. योग्यताधारी को दैनिक पारिश्रमिक दर पर रखने हेतु दिनांक 04/08/2022 को ऑफ लाइन Walk in Interview का आयोजन कार्यालय मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय) दुर्ग वन वृत्त, दुर्ग (छ.ग.) में किया गया है ।
साक्षात्कार के दिन अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ समस्त मूल प्रमाण पत्र/मूल प्रमाण पत्र की स्व हस्ताक्षरित छायाप्रतियाँ, 01 पासपोर्ट साइज़ का नवीनतम फोटो तथा आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ नियत तिथि 04/08/2022 को प्रातः 9:30 बजे तक कार्यालय मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय), दुर्ग वन वृत्त, पांच बिल्डिंग के पास जेल रोड सिविल लाइन, दुर्ग (छ.ग.) में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें । विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.cgforest.com पर अवलोकन का प्राप्त कर सकते है। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आने-जाने का कोई भत्ता देय नहीं होगा । अभ्यर्थियों को कोविड 19. संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य/केंद्र शासन द्वारा जारी एस.ओ.पी. का पालन करना अनिवार्य है ।
Important Date :-
Walk in interview Date:- 04/08/2022
Qualification :-
- B.Sc. in forestry/Agroforestry/Wildlife Science.Desirable Qualification: Working knowledge of Computers (Microsoft) etc.
- M.Sc. in forestry/Agroforestry/Wildlife Science. Desirable Qualification:Working knowledge of Computers (Microsoft) etc.
Post Details :
- वानिकी कार्यकर्ता (डाटा कलेक्टर) And Full Details For Notification Pdf